संविधान दिवस 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 बजे संसद भवन के केंद्रीय कक्ष से डिजिटल प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को 70वें संविधान दिवस के मौके पर संसद भवन (Parliament)के केंद्रीय कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) मंगलवार को 70वें संविधान दिवस के मौके पर संसद भवन (Parliament)के केंद्रीय कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. संविधान दिवस पर आयोजित इस समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभाअध्यक्ष ओम बिरला के अलावा अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाह्न् 11 बजे संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में होगा जिसे प्रधानमंत्री भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

संविधानसभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान औपचारिक रूप से स्वीकार किया गया था, इसलिए इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. हालांकि संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था.

Share Now

\