रुड़की में एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ, जब रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा मिला. घटना उस समय हुई जब सेना के सामान को ले जा रही मालगाड़ी का मूवमेंट इसी ट्रैक से होना था. स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सिलेंडर हटाया और जांच शुरू कर दी है.
साजिश का अंदेशा और पिछले मामले
यह घटना पहली बार नहीं है. एक महीने पहले कानपुर में भी इसी तरह की साजिश नाकाम हुई थी, जब लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया था. प्रयागराज की ओर जा रही उस मालगाड़ी के ट्रैक पर भी गैस सिलेंडर रखा गया था.
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगी ट्रेन की पटरी से नीचे उतर गए थे. उस समय भी ट्रैक पर सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई थी.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही हैं. आशंका है कि यह असामाजिक तत्वों या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है. ट्रैक की निगरानी बढ़ा दी गई है और सुरक्षा पेट्रोलिंग को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तराखंड में मालगाड़ी को बेपटरी करने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर#Uttarakhand | #TrainDerailment pic.twitter.com/7DYmdB3wx5
— NDTV India (@ndtvindia) October 13, 2024
निगरानी बढ़ाने की जरूरत
लगातार बढ़ती इन घटनाओं ने रेलवे प्रशासन को सतर्क कर दिया है. प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.