देश में अराजकता फैलाना व विवादित मामलों में उलझाए रखना कांग्रेस का काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की.
ग्वालियर, 11 अगस्त : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “हर घर तिरंगा अभियान देश का सबसे बड़ा अभियान है. भारत का हर एक नागरिक गर्व के साथ अपने घर पर तिरंगा लहराएगा और मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वह तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें. हमारा पोस्ट ऑफिस विभाग भी 1 लाख 64 हजार तिरंगे को डाकघर में पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. मुझे विश्वास है कि पिछले साल की तरह इस साल भी हर घर में तिरंगा लहराया जाएगा.”
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस का ही एक काम है, देश में अराजकता फैलाना और विवादित मामलों में उलझाए रखना. कांग्रेस का काम देश को भटकाना, अंधेरे में रखना है और वह अपनी इसी नीति पर आगे चल रही है. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी एक मशाल थामे हुए हैं और वह देश को प्रगति और विकास के मार्ग पर आगे लेकर चल रहे हैं.” यह भी पढ़ें : Goods Train Derailed in Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में ट्रेन हादसा, कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, देखें वीडियो
उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाए जाने के लिए विपक्ष द्वारा लाए जा रहे प्रस्ताव पर कहा, “मुझे बहुत खेद है, जिस तरह का व्यवहार राज्यसभा में सभापति के साथ किया गया. वह राज्यसभा के सभापति के अलावा भारत के उपराष्ट्रपति भी हैं. मेरा मानना है कि विपक्ष के एक-एक व्यक्ति को माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि यह अपमान सदन के अध्यक्ष का ही नहीं, बल्कि उपराष्ट्रपति और तिरंगे का भी अपमान है.”
उन्होंने यह भी कहा कि जनता सब जानती है. जिस तरह से विपक्ष को जनता ने 2014, 2019 और 2024 में सबक सिखाया है. देश की जनता आने वाले दिनों में उनको और सबक सिखाएगी.