महाराष्ट्र में फिर से नंबर एक बनेगी कांग्रेस, 2024 में दिखेंगे नतीजे: नाना पटोले

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि संकट के समय पार्टी आलाकमान ने उन पर विश्वास जताया है और वह इस पर खरा उतरेंगे तथा पार्टी प्रदेश में फिर से नंबर एक बनेगी.

नाना पटोले (Photo Credits-ANI Twitter)

नयी दिल्ली, 10 फरवरी : कांग्रेस (Congress) की महाराष्ट्र इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने बुधवार को कहा कि संकट के समय पार्टी आलाकमान ने उन पर विश्वास जताया है और वह इस पर खरा उतरेंगे तथा पार्टी प्रदेश में फिर से नंबर एक बनेगी. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल वह संगठन को मजबूत करने के प्रयास करेंगे, सभी नेताओं को साथ ले कर चलेंगे तथा इसका नतीजा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में देखने को मिलेगा.

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे पटोले ने मंगलवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त होने से पहले महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष थे. पटोले ने यहां कहा, ‘‘पार्टी ने यह भूमिका निभाने का आदेश दिया है. यह एक बड़ा दायित्व है क्योंकि पार्टी संगठन इस वक्त तकलीफ में है. यह भी पढ़ें : कांग्रेस के बाद BJP ने लिखा महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को लेटर, सोनम, अनुराग, स्वरा भास्कर समेत कई सितारों के ट्वीट की जांच कराने की मांग की

संकट के समय में दायित्व मिलता है तो पार्टी आलाकमान का विश्वास ही सबसे बड़ा होता है. पार्टी की सेवा करने का यह मेरे लिए बड़ा मौका है.’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘इसमें कोई दो मत नहीं है कि पार्टी फिर से नंबर एक स्थान पर आएगी. इसके नतीजे 2024 में देखने को मिलेंगे.’’ पटोले ने कहा कि वह फिलहाल संगठन को मजबूत करने और निकाय चुनाव की तैयारियों पर जोर दे रहे हैं.

Share Now

\