One Nation- One Election: एक देश-एक चुनाव के पक्ष में कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव, BJP के मास्टरस्ट्रोक से विपक्ष में खलबली
मोदी सरकार ने जब से संसद के विशेष सत्र का ऐलान किया है तब से एक देश-एक चुनाव (One Nation- One Election) को लेकर फिर देशभर में चर्चा होने लगी. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे का समर्थन किया है.
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने जब से संसद के विशेष सत्र का ऐलान किया है तब से एक देश-एक चुनाव (One Nation- One Election) को लेकर फिर देशभर में चर्चा होने लगी. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singh DeoTS Singh Deo) ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, व्यक्तिगत स्तर मैं एक देश एक चुनाव का स्वागत करता हूं. यह नया नहीं, पुराना ही आइडिया है. मोदी सरकार द्वारा 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के बाद माना जा रहा है कि सत्र में सरकार एक देश एक चुनाव पर बिल ला सकती है. Parliament Special Session: I.N.D.I.A गठबंधन के लिए बड़ी मुश्किल, मोदी सरकार के इन 3 वार के आगे कैसे टिकेगा विपक्ष.
उधर, मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कमेटी का भी गठन किया है. पिछले कुछ वर्षों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों की अवधारणा की जोरदार वकालत की है. पीएम मोदी ने पिछले महीने भी राज्यसभा में चर्चा के दौरान एक देश-एक चुनाव को समय की जरूरत बताया था. अब इस पर विचार करने के लिए रामनाथ कोविंद को जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय सरकार की गंभीरता को दिखाता है.
कांग्रेस के लिए बढ़ेगी मुश्किल
कांग्रेस के खुद के नेता एक ओर एक देश-एक चुनाव का समर्थन कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस यह नहीं चाहेगी कि यह बिल लागू हो. जल्द ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलांगना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव साथ में करवाए गए तो INDIA गठबंधन के लिए संभालना मुश्किल हो जाएगा. असलियत ये है कि सभी पार्टियां अपने-अपने राज्यों में कांग्रेस की विरोधी हैं. ऐसे में विधानसभा में अलग और लोकसभा में साथ लड़ना इन दलों के लिए टेढ़ी खीर है.