Congress Nationwide Protest: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन आज, PM आवास के घेराव की योजना

कांग्रेस पार्टी आज यानी 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है. लेकिन सरकार को देश में बढ़ती महंगाई दिख ही नहीं रहा है.

कांग्रेस (Photo Credits ANI)

Congress Nationwide Protest: कांग्रेस पार्टी आज यानी 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है. लेकिन सरकार को देश में बढ़ती महंगाई दिख ही नहीं रहा है. जगाने के बाद भी कुम्भकरण की नींद में सो रही सरकार जाग नहीं रही है. ऐसे में सरकार को जगाने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने की जरूरत है. ताकि सोती सरकार को जगाया जा सके.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर एक दिन पहले से ही कार्यकर्ताओ का जमावड़ा पार्टी मुख्यालय में लग गया था. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता दो तरफा प्रदर्शन करेंगे. जिसमें पहला तय कार्यक्रम के तहत सभी सांसद राष्ट्रपति भवन की ओर कूच करेंगे, इससे पहले संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे. कांग्रेस नेताओं के अनुसार, हम राष्ट्रपति से मुलाकात कर हालातों को बताएंगे. यह भी पढ़े: Congress MPs Walk Out: संसद में महंगाई पर चर्चा, निर्मला सीतारमण के भाषण के दौरान कांग्रेस ने किया वॉकआउट

दूसरी तरफ से कांग्रेस के बाकी महासचिव, प्रभारी और कार्यकर्ताओं का एक जत्था प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने निकलेगा, प्रदर्शन में राहुल-प्रियंका भी शामिल होंगे. हालंकी कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर इलाके में धारा 144 लागू है, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी. लेकिन कांग्रेस का कहना है कि, जनता से जुड़े इन मुद्दों के लिए वो कार्यक्रम जरूर करेगी. इसके अलावा कांग्रेस ने राज्यों में राजभवन घेराव के कार्यक्रम का भी ऐलान किया है, तो वहीं जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में भी पार्टी प्रदर्शन करेगी.

वहीं एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी का नाम लेकर कहा, मोदी से तो मैं बिल्कुल नहीं डरता. सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता है. राहुल ने कहा कि जिसे जो करना है करिए, पर सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता है.

Share Now

\