नई दिल्ली: संसद में हंगामा मचाने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Om Birla) कांग्रेस के सात सांसदों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. निलंबित सांसदों में गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बेन्नी बेहनन, मणिकम टैगोर, गुरजीत सिंह औजला का नाम शामिल है. बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष की तरफ से यह कार्रवाई इन के खिलाफ लिए पूरे बजट सत्र तक के लिए की गई है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा इन सांसदों में को निलंबित करने के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. जो अब कल सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे के बाद एक बार फिर से शुरू होगी .
ANI ट्वीट:
#UPDATE Seven Congress MPs- Gaurav Gogoi, TN Prathapan, Dean Kuriakose, R Unnithan, Manickam Tagore, Benny Behnan and Gurjeet Singh Aujla have been suspended from Lok Sabha for the rest of the budget session on charges of gross misconduct https://t.co/XCAI1qpBuB
— ANI (@ANI) March 5, 2020
कांग्रेस के सांसदों को लोकसभा से निलंबित किये जाने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए काह कि सरकार नहीं चाहती है कि दिल्ली हिंसा पर चर्चा हो. अधीर रंजन ने कांग्रेस के सांसदों के निलंबन की निंदा भी की है.
अधीर रंजन चौधरी का बयान:
Adhir Ranjan Chaudhary, Congress leader in Lok Sabha on 7 Congress MPs suspended for rest of session: Is this a dictatorship? It seems Govt doesn't want #Delhiviolence issue to be discussed in Parliament that is why this suspension. We strongly condemn this pic.twitter.com/55QgfXjd99
— ANI (@ANI) March 5, 2020
गौरतलब हो कि कांग्रेस के इन सभी सांसदों को सदन में हंगामा करने और लोकसभा में सभापति से पत्र छीनने के आरोप में निलंबित किये गये हैं ज्ञात हो कि