उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य लेकर राहुल गांधी ने शुरू की कवायद, आज पहुंचेंगे अमेठी
वैसे पिछले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छतीसगढ़ में मिली जीत के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं. इसी जोश को बरकार रखते हुए पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ राहुल गांधी फिर से मैदान में जीत का परचम लहराने मैदान में उतरेंगे
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. हर पार्टी अपनी रणनीति को लेकर तैयारी में जुट गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस भी अब अपनी पैठ को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिनों के दौरे पर अमेठी जाएंगे. इस दौरान राहुल गांधी फुरसतगंज में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. बाद में वह गौरीगंज में नवनिर्वाचित बार सदस्यों (वकीलों) के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश में इस बार सपा और बसपा के एक होने के बाद कांग्रेस ने अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. ऐसे में राहुल गांधी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि कैसे संगठन को और भी मजबूत बनाई जाए. वहीं कांग्रेस वर्चस्व बचाने के लिए अकेले दम पर प्रभावी चेहरे उतारने की कवायद कर सकती है. इस बार के चुनाव में सपा और बसपा ने 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का का फैसला किया है और कांग्रेस सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान पर उतारने वाली है.
यह भी पढ़ें:- EVM Hacking Row: हैकर सैयद शुजा को लेकर ECIL का बड़ा खुलासा, कॉलेज ने भी सभी दावों को किया खारिज
वैसे पिछले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छतीसगढ़ में मिली जीत के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं. इसी जोश को बरकार रखते हुए पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ राहुल गांधी फिर से मैदान में जीत का परचम लहराने मैदान में उतरेंगे. वहीं राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी को मिली चुनावी जीत के बाद 'परसेप्शन' के हिसाब से काफी कुछ बदला है.