नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक बैठक कर कुछ प्रमुख मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकत किया. राहुल गांधी इन दिनों समाज के अलग-अलग समुदाय के लोगों के साथ संवाद कर उनसे उनकी हालत और देश की मौजूदा राजनीती जानने की कोशिश कर रहे है. मुस्लिम बुद्धिजीवियों से संवाद करने से पहले राहुल गांधी दलित समुदाय के लोगों से मुलाकात कर उनसे उनकी हालत जानने की कोशिश की थी.
कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने यह मुलाकात अपने नई दिल्ली स्थित तुगलक रोड आवास पर की. इस दौरान बैठक में सामाजिक कार्यकर्त्ता मालिक, प्रमुख इतिहासकार इरफ़ान हबीब, कारोबारी जुनैद रहमान, वकील जेड. के. फैजान आदि लोग संवाद में शामिल हुए.
वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल के साथ सलामन खुर्शीद, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद सहित दूसरें कई अन्य कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. मुस्लिम बुद्धिजीवियों और राहुल गांधी के बीच यह संवाद उनके आवास पर करीब दो घंटे तक चली.
इस दौरान राहुल गांधी ने मुसलमानों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा के अलावा देश की मौजूदा राजनीति के बारे में भी जानने की कोशिश की. संवाद के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक ही एजेंडा है कि देश के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चले.
वही इस मौके पर कुछ लोगों ने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी कुछ हद तक हिंदुत्व के मुद्दे की तरह बढती जा रही है और उन्हें नजरंदाज किया जा रहा है. बात दे कि राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग समुदाय के बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे है. हालांकि आनेवाले समय में ही पता चलेगा कि राहुल की इस मुलाकात का कांग्रेस पार्टी को कितना फायदा हुआ.