Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता अजय कपूर ने थामा BJP का दामन, देखें VIDEO

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अब पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और कानपुर के कद्दावर नेता माने जाने वाले अजय कपूर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने दिल्ली जाकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.

Ajay Kapoor | Credit- ANI

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अब पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और कानपुर के कद्दावर नेता माने जाने वाले अजय कपूर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने दिल्ली जाकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.

बीजेपी में शामिल होने के बाद अजय कपूर ने कहा कि मोदी जी के परिवार में शामिल होकर अभिभूत हूं. मैंने 37 साल तक कांग्रेस में अलग-अलग पदों पर काम किया. अब मोदी जी के परिवार में शामिल होकर देश के विकास में सहयोग करना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें: Suresh Pachauri-Gajendra Rajukhedi Joins BJP: एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी-राजूखेड़ी बीजेपी में शामिल- VIDEO

वीडियो देखें: 

कौन हैं अजय कपूर?

अजय कपूर बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी थे. वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बेहद करीबी माने जाते थे. अजय कपूर कानपुर से तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2 बार गोविंद नगर से और एक बार किदवई नगर विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव जीता था. इस बार वह कानपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे.

 

 

Share Now

\