कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाईआई-एजीएल सौदे की जानकारी नहीं होने की बात कही : ईडी सूत्र
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बताया है कि यंग इंडिया (वाईआई) द्वारा एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के अधिग्रहण से जुड़े सभी फैसले और लेन-देन दिवंगत पार्टी नेता मोतीलाल वोरा ने लिए थे.
नई दिल्ली, 16 जून : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बताया है कि यंग इंडिया (वाईआई) द्वारा एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के अधिग्रहण से जुड़े सभी फैसले और लेन-देन दिवंगत पार्टी नेता मोतीलाल वोरा ने लिए थे. ईडी के सूत्रों के अनुसार, राहुल ने नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में तीन दिनों तक लगातार हुई पूछताछ के दौरान वाईआई द्वारा लिए गए किसी भी प्रकार के ऋण के बारे में जानकारी होने से इनकार किया.
राहुल ने कहा कि स्वर्गीय वोरा इस तरह के मामलों में लिप्त थे. वोरा की वाईआई में 12 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि राहुल और सोनिया की 76 फीसदी हिस्सेदारी थी. सूत्रों ने दावा किया, "राहुल ने कहा कि उन्हें वाई-एजेएल सौदे के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि वोरा इसे देख रहे हैं." यह भी पढ़ें : Agnipath Scheme के विरोध पर CM योगी की अपील, कहा- बहकावे में न आए युवा, UP पुलिस में मिलेगी वरीयता
राहुल गांधी को अपने बयानों की समीक्षा करने में समय लग रहा था इसलिए उनकी पूछताछ में अधिक समय लग रहा था. सूत्रों के मुताबिक इस पूरे सौदे में गांधी परिवार को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. इससे पहले केंद्रीय एजेंसी पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ कर चुकी है. सोनिया गांधी 23 जून को जांच में शामिल होंगी.