नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दो गुटों में हुई झड़प के बाद दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में हुई हिंसक झड़पों व पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. वहीं जाफराबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी समेत आसपास के कई इलाकों में सोमवार दोपहर घंटों तनाव की स्थिति बनी रही. पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. मौजूद समय में अभी भी इन इलाकों में तनाव बना हुआ है. इस पूरे घटना को लेकर ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट कर दिल्ली हिंसा की निंदा करते हुए लोगों से संयम बरतने को कहा है.
दिल्ली के इन प्रमुख इलाकों में उपद्रवियों ने पुलिस को अपना निशाना बनाया. जहां एक और पुलिस के ऊपर ईंट पत्थर बरसाए गए, वहीं डीसीपी शाहदरा की गाड़ी को भी दंगाइयों ने आग के हवाले कर दंगाइयों ने आग के हवाले कर के हवाले कर दिया. इस हमले में डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. इस बीच भीड़ को उग्र होते देख पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. हिंसा पर उतारू उपद्रवियों ने गोकुलपुरी व आसपास के इलाके में दुकानों और कुछ घरो में तोड़फोड़ की. यहां पुलिस के अलावा अन्य वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, हिंसा में शामिल कुछ लोग यहां देसी तमंचे से गोलियां चलाते हुए देखे गए. यह भी पढ़े: CAA: दिल्ली में फिर भड़की हिंसा, पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की मौत, सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री और LG से लगाई गुहार- हालात तनावपूर्ण
राहुल गांधी ने हिंसा की निंदा की
The violence today in Delhi is disturbing & must be unequivocally condemned. Peaceful protests are a sign of a healthy democracy, but violence can never be justified. I urge the citizens of Delhi to show restraint, compassion & understanding no matter what the provocation.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2020
इस पूरे घटना को लेकर सीएम योगी ने निंदा करते हुए हेड कांस्टेबल रतनलाल के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि "पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत बेहद दुखदायी है. वो भी हम सब में से एक थे. कृपया हिंसा त्याग दीजिए. इससे किसी का फायदा नहीं. शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा. बा दें कि दिल्ली के इन प्रमुख इलाकों में सीएए को लेकर विरोध चल रहा है. इनके विरोध प्रदर्शन के चलते रविवार को तो गुटों में झड़प होने के बाद दिल्ली में और बवाल बढ़ गया है. (इनपुट आईएएनएस)