जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई है. इससे जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा भी खत्म हो गया. इसके बाद मोदी सरकार ने राज्यसभा से जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल भी पारित करवा लिया. इस बिल के पास होने के बाद बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा जाएगा. जिसके बाद से कांग्रेस बीजेपी के इस फैसले के खिलाफ है. यहां तक कि कांग्रेस ने बीजेपी पर देश का सिर काटने का आरोप लगाया. लेकिन कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता हैं जो बीजेपी के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आर्टिकल 370 पर अपनी बात कही है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, आज की स्तिथि में धारा 370 रिलेवेंट नहीं हैं. जब यह धारा लगाई गई थी तब नेहरू जी ने कहा था कि ये धारा अस्थायी है. मुझे लगता है कि देश की एकता और कश्मीरियों के विकास के लिए यह सही निर्णय है. मैं ये भी कहना चाहूंगा कि इस प्रक्रिया में सभी मुख्यधारा के राजनीतिक दलों को शामिल करना सरकार की जिम्मेदारी है. शांति के वातावरण में प्रक्रिया शुरू करना आवश्यक है. मुझे उम्मीद है कि सरकार इस संबंध में मजबूत कदम उठाएगी.
देखें ट्वीट:
Deepender Singh Hooda,Congress: I would also like to add that it is the responsibility of the govt to include all the mainstream political parties in the procedure. It is necessary to begin the process in an environment of peace. I hope govt will take strong steps in this regard. https://t.co/sC8i02AWUg
— ANI (@ANI) August 7, 2019
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी धारा 370 को हटाने और कश्मीर को दो भागों में बांटने के फैसले का समर्थन किया था. सिंधिया ने ट्वीट कर कहा था, 'जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश में उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूं. संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता. साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नहीं होते. लेकिन ये फैसला राष्ट्रहित में लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूं.
#जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 6, 2019
यह भी पढ़ें: जानें क्या था आर्टिकल 370 जिससे जम्मू-कश्मीर को प्राप्त था विशेष राज्य का दर्जा
बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद जैसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने धारा 370 हटाए जाने का समर्थन किया. इसके बावजूद कांग्रेस मोदी सरकार के द्वारा हटाए गए 370 फैसले के खिलाफ एकमत है. सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद जितिन प्रसाद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि देश का माहौल इस मुद्दे पर बीजेपी के साथ है. ऐसे में हम इसका विरोध कर देश के सियासी माहौल के खिलाफ जा रहे हैं.