Deepender Singh Hooda Corona Positive: कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना महामारी के प्रकोप देश में रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा जारी आंकड़ों को अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 1,065 लोगों की मौत हुई है और 90,632 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 41,13,811 और मौतों की संख्या 70,626 हो गई है. कोरोना को लेकर खबर हरियाणा से हैं. राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Photo Credits Twitter)

कोरोना महामारी (Corona Pandemic)  के प्रकोप देश में रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहां है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा जारी आंकड़ों को अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 1,065 लोगों की मौत हुई है और 90,632 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 41,13,811 और मौतों की संख्या 70,626 हो गई है. कोरोना को लेकर खबर हरियाणा से हैं. कांग्रारेस नेता व राज्ज्ययसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसके बारे में लोगों को जानकारी दी हैं.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाक़ी के टेस्ट किए जा रहे हैं. आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा. जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जाँच करवाएं. यह भी पढ़े: CM Manohar Lal Khattar Tests Positive For COVID-19: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

बता दें कि हरियाणा भी दूसरे अन्य राज्यों की तरह कोरोना महामारी की चपेट में हैं. इस राज्य में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना एके मामले पाए जा रहे है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा से पहले राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

Share Now

\