NDA से अगल हुए उपेंद्र कुशवाहा से मिले कांग्रेस नेता अहमद पटेल, महागठबंधन की कवायद हुई तेज
उपेंद्र कुशवाहा व अहमद पटेल (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों के चुनाव परिणामों में जीत से गदगद कांग्रेस ने देशभर में महागठबंधन बनाने की कवायद तेज कर दी है. इसी क्रम में आज कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा से उनके दिल्ली स्थित आवास जाकर मुलाकत की. बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे से नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने खुद को एनडीए (NDA ) से अलग कर लिया था. अब कांग्रेस उपेंद्र कुशवाहा को अपने पाले में लाकर महागठबंधन को साकार रूप देने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि इससे पहले आज रालोसपा के दो विधायक और एक विधान पार्षद ने एनडीए में रहने का फैसला किया है. इन तीनों नेताओं ने कुशवाहा के NDA छोड़ने से नाराज थे. इतना ही नहीं इन तीनों नेता जिनके नाम ललन पासवान, सुधांशु शेखर और संजीव श्याम सिंह है. इन्होने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेस कर कुशवाहा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे NDA के साथ ही रहेंगे. उन्हें जाना हो तो वे जाए. क्योकि वे अपने स्वार्थ के लिए राजनीति कर रहें है. यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री और RLSP चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने पद से इस्तीफा दिया

गौरतलब हो की बीते 10 दिसंबर को NDA के साथ गठबंधन में सीटों के बटवारे में तालमेल नहीं बैठ पाने की वजह से उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अपने इस्तीफे के बाद उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी बिहार के लिए स्पेशल पैकेज देने की घोषणा की, लेकिन लोगों का लगा था कि बिहार के अच्छे दिन आएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो सका. इसलिए NDA के साथ रह कर क्या फायदा.