नई दिल्ली: संसद भवन में सोमवार को अपने एक भाषण के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने प्रधानमंत्री को लेकर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने अपने बयान में पीएम मोदी (PM Modi) के लिए 'गंदी नाली' शब्द का इस्तेमाल किया. उनके द्वारा प्रधानमंत्री के बारे में दिए गए इस बयान के बाद विरोध शुरू हो गया. जिसके बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है.
अधीर रंजन चौधरी अपने बयान में प्रधानमंत्री से मांफी मांगते हुए कहा कि मेरी हिंदी ज्यादा अच्छी नहीं है और 'नाली' कहने से मेरा अर्थ 'छोटी नदी' से था. ऐसे में अगर पीएम मोदी को इससे ठेस पहुंची है तो वो माफी मांगते हैं. इतना ही नहीं वो इसके लिए उनसे व्यक्तिगत तौर पर माफी मांग सकते हैं. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता अधीर रंजन का PM मोदी से सवाल, आप सोनिया-राहुल को ‘चोर’ कहते हुए सत्ता में आए, फिर वे संसद में कैसे बैठे हैं
Congress leader, Adhir Ranjan Chowdhury on his remark in Lok Sabha: It is a misunderstanding, I didn't say 'naali', if PM is upset with it I'm sorry. I had no intention to hurt him. If PM is hurt I'll personally apologise to him. My hindi is not good, by 'naali' I meant channel. pic.twitter.com/nS70IUHXvW
— ANI (@ANI) June 24, 2019
जानें अधीर रंजन ने क्या कहा
दरअसल अधीर रंजन चौधरी ने संसद भवन में अपने एक भाषण के दौरान इंदिरा गांधी के बारे में कहा कि 'कहां गंगा मां और कहां गंदी नाली, दोनों की तुलना ठीक नहीं है. ये बात उन्होंने इंदिरा गांधी और पीएम मोदी के संदर्भ में कही, जहां उन्होंने इंदिरा गांधी को मां गंगा की तरह और पीएम मोदी को गंदी नाली की तरह बताया. अधीर रंजन के इसी बयान को लेकर संसद भवन में हंगामा शुरू हो गया था. जो बीजेपी के सांसदों की मांग थी कि वे अपने इस बयान पर माफी मांगे.