कांग्रेस को अपनी नहीं बीजेपी की ज्यादा चिंता: प्रधानमंत्री मोदी

भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की मंगलवार को संसद भवन परिसर में हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस बैठक में सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्रियों और सांसदों ने हिस्सा लिया.

कांग्रेस को अपनी नहीं बीजेपी की ज्यादा चिंता: प्रधानमंत्री मोदी
नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 20 जुलाई : भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की मंगलवार को संसद भवन परिसर में हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस बैठक में सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्रियों और सांसदों ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों को जनता के बीच जाकर विपक्ष के झूठ को उजागर करने को भी कहा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अपनी नहीं बीजेपी की चिंता ज्यादा रहती है. एक साथ तीन राज्यों-बंगाल, असम और केरल का चुनाव हारने और लगातार जनाधार खिसकने के बावजूद कांग्रेस की नींद नहीं टूट रही. यह भी पढ़ें : UP के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हालत गंभीर, डॉक्टर रख रहे हैं पैनी नजर

प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों को कोरोना काल में जनसेवा के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कोविड की तीसरी लहर को लेकर भी सांसदों को अलर्ट करते हुए जमीन पर कार्य के लिए प्रेरित किया.


संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- आपके हाथों में देश का भविष्य

भारत में बॉर्डर पर बंकरों की हो रही साफ-सफाई, फायरिंग के दौरान अब ग्रामीणों को नहीं छोड़ना पड़ता अपना गांव

अब नहीं चलेगी बहानेबाजी, भाजपा को करना पड़ेगा काम: सौरभ भारद्वाज

Srinagar: भाई को भाई से लड़ाने की साजिश, आतंकियों की नापाक कोशिश करें विफल; राहुल गांधी

\