कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर को हमेशा अस्थिर रखने का काम किया: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर 1957 से लेकर सारे चुनावों में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा जम्मू-कश्मीर को अस्थिर रखने का काम किया.

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर 1957 से लेकर सारे चुनावों में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा जम्मू-कश्मीर को अस्थिर रखने का काम किया. भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की अस्थिरता के लिए सीधे-सीधे कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया है जिस पर लिखा गया है कि 1957 से लेकर सारे चुनावों में कांग्रेस ने मनमानी की है.

कांग्रेस अपनी मर्जी से सरकारें बनाती-गिराती रही है. इन वजहों से ही जम्मू-कश्मीर के लोगों का लोकतंत्र से भरोसा उठ गया. लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया, पलायन शुरू हो गया. जम्मू-कश्मीर के लोगों को समान अधिकार देने का श्रेय मोदी सरकार को देते हुए भाजपा ने इसमें आगे कहा कि 2019 में मोदी सरकार ने धारा 370 और 35 ए हटाकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को समान अधिकार देने का काम किया है. यह भी पढ़ें : RIP Mulayam Singh Yadav: यूपी में 21 अक्टूबर को आयोजित होगी मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा

कांग्रेस पर हमेशा भारत को तोड़ने के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर को हमेशा अस्थिर रखने का काम किया है और कांग्रेस का चरित्र ही भारत तोड़ो रहा है.

Share Now

\