हैदराबाद: कांग्रेस के पूर्व विधायक जयप्रकाश रेड्डी गिरफ्तार, मानव तस्करी का है आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

हैदराबाद: कांग्रेस के एक पूर्व विधायक को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि पूर्व विधायक ने वर्ष 2004 में जन प्रतिनिधि के पद पर रहते हुए फर्जी दस्तावेज के आधार पर मानव तस्करी के जरिये तीन लोगों को अमेरिका भेजा था. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि सांगा रेड्डी से पूर्व विधायक जयप्रकाश रेड्डी ऊर्फ जग्गा रेड्डी को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया और मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने रेड्डी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

उन्हें चंचलगुडा जेल भेज दिया गया है.पुलिस उपायुक्त (उत्तर क्षेत्र) बी सुमति ने बताया कि यह सूचना मिली थी कि वर्ष 2004 में रेड्डी ने कथित रूप से अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के नाम पर, तीन अज्ञात लोगों के लिये क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट हासिल किया था. उन्होंने बताया कि पासपोर्ट और अमेरिका का वीजा हासिल करने के बाद रेड्डी ने अवैध तरीके से तीन लोगों को कथित तौर पर अमेरिका भेजा। इन तीनों के साथ वह खुद भी अमेरिका गया था और इसके एवज में एक एजेंट से उसने 15 लाख रुपये लिये थे. ये भी पढ़े: हैदराबाद सीरियल ब्लास्ट: NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला, 42 निर्दोषों की जान लेनेवाले को दी सजा-ए-मौत

अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस नेता के खिलाफ मानव तस्करी, फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी एवं अन्य आरोपों सहित, आईपीसी की संबंधित धाराओं तथा पासपोर्ट अधिनियम एवं आव्रजन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया, ‘‘पूर्व विधायक ने यह कबूल किया कि उसने एक एजेंट से 15 लाख रुपये (प्रत्येक के नाम पर पांच लाख रुपये) लिये और अपने साथ उन्हें परिवार का सदस्य बताकर अमेरिका ले गया तथा उन्हें न्यूयार्क में छोड़ दिया.’’अधिकारी ने बताया कि उसने फर्जी दस्तावेज दिखाकर और विधायक के अपने पद का इस्तेमाल कर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के साथ ही अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के साथ भी धोखाधड़ी की.

उन्होंने बताया कि जांच के तहत पुलिस ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से भी जानकारी मांगी है.रेड्डी ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित मामला है. पूर्व विधायक ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और उनके भतीजे एवं सिंचाई मंत्री टी हरीश राव पर आगामी विधानसभा चुनाव के परिदृश्य से उसे हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. ये भी पढ़े: कोयंबटूर ब्लास्ट: 20 साल बाद पकड़ाया फरार आरोपी, धमाके में गई थी 58 लोगों की जान

रेड्डी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी की (वर्ष 2017 में सांगारेड्डी में) बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी की अब लोकप्रियता बढ़नी शुरू हो गयी है। इसलिए वे (केसीआर) कांग्रेस नेताओं को नैतिक रूप से कमजोर करना चाहते हैं और मामले दर्ज करा रहे हैं.’’अदालत में पेश किये जाने से पहले यहां एक अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के लिये आये रेड्डी ने कहा कि ना सिर्फ मुझे बल्कि कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी मामले में फंसाकर कमजोर करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूछता हूं कि आखिर इस वक्त उन्होंने मेरे खिलाफ यह मामला क्यों दर्ज कराया.