कांग्रेस ने सत्ता में बने रहने के लिए कई बार संविधान को कुचला, गृह मंत्री अमित शाह का पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पोस्ट में लिखा, "कांग्रेस ने एक खास परिवार को सत्ता में बनाए रखने के लिए कई बार हमारे संविधान की भावना को कुचला."

Amit Shah | PTI

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में बने रहने के लिए कई बार संविधान को कुचला. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पोस्ट में लिखा, "कांग्रेस ने एक खास परिवार को सत्ता में बनाए रखने के लिए कई बार हमारे संविधान की भावना को कुचला. इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान भारत के लोगों पर क्रूर अत्याचार किए. कांग्रेस पार्टी के युवराज भूल गए हैं कि उनकी दादी ने आपातकाल लगाया था और उनके पिता राजीव गांधी ने 23 जुलाई 1985 को इस भयावह घटना पर गर्व करते हुए लोकसभा में कहा था, "आपातकाल में कुछ भी गलत नहीं है."

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे लिखा, 'राजीव गांधी ने यहां तक ​​कहा था, "अगर इस देश का कोई भी प्रधानमंत्री इन परिस्थितियों में आपातकाल को आवश्यक समझता है और आपातकाल लागू नहीं करता है, तो वह इस देश का प्रधानमंत्री बनने के योग्य नहीं है." तानाशाही कृत्य पर गर्व करने का उनका यह कृत्य दर्शाता है कि कांग्रेस को परिवार और सत्ता के अलावा कुछ भी प्रिय नहीं है.'

बता दें कि इस चुनाव में संविधान का मुद्दा गरम रहा. चुनाव ख़त्म होने के बाद भी कांग्रेस लगातार बीजेपी पर संविधान को लेकर हमलवार है. वहीं, 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सभी सांसद शक्ति प्रदर्शन करते हुए संसद भवन परिसर में इकट्ठा हुए. उन्होंने अपने हाथों में संविधान की कॉपियां पकड़ी हुई थी. इस दौरान सभी विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी भी की

Share Now

\