कांग्रेस ने नवरात्रि, उगादी, गुड़ी पड़वा, सजीबू चेइराओबा और चेटीचंड की बधाई दी
Congress (Photo: PTI)

नई दिल्ली, 22 मार्च : कांग्रेस ने चैत्र नवरात्रि महापर्व की लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना के महापर्व 'चैत्र नवरात्रि' स्थापना के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं. आशा है यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, आज देश के विभिन्न प्रदेशों में लोग अलग-अलग त्योहार मना रहे हैं - चैत्र नवरात्रि, उगादी, गुड़ी पड़वा, सजीबू चेइराओबा और चेटीचंड. आशा करता हूं, यह नया साल आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ले कर आए. समस्त देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें : UP Shocker: मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर कुएं में गिरी, दो मजदूरों की मौत

वहीं कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, नव कल्पना, नव ज्योत्सना, नव शक्ति, नव अराधना, नवरात्रि पर मां करें, पूरी हर मनोकामना. आप सभी को 'चैत्र नवरात्रि' के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. मां जगदम्बे सभी को सुख, शांति, सौहार्द व समृद्धि प्रदान करें. जय मां जगतजननी. प्रियांका गांधी वाड्रा ने कहा, सभी देशवासियों को शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की आराधना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. मातारानी की कृपा से आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति का वास हो. जय माता दी.

कांग्रेस पार्टी ने अपने औपचारिक अकाउंट से ट्वीट कर कहा, यह शुभ अवसर आप सभी के लिए अनगिनत खुशी, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए. गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि बुधवार से प्रारंभ हो गया है. इसी के साथ ही हिंदू नववर्ष का आगमन भी हो गया है. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है और मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व में नौ अलग-अलग माता के स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है.