कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- जवानों पर आतंकी हमला हुआ, तब PM कर रहे थे शूटिंग
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ( फोटो क्रेडिट- ANI )

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर अब कांग्रेस (Congress) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर तंज कसा है. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 14 फरवरी को दोपहर में पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब पूरा देश गम में डूबा हुआ था लेकिन पीएम मोदी कॉर्बेट पार्क में नौका विहार और शूटिंग में व्यस्त थे. देश हमारे शहीदों के शरीर के टुकड़े चुन रहा था, मगर पीएम नारे लगवा रहे थे.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 3 बजकर 10 मिनट पर हमला हुआ था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6.10 बजे तक शूटिंग कर रहे थे. रामनगर से जब उनका काफिला निकला तो स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी जिंदाबाद नारे लगाए. तो पीएम ने भी सभी का अभिवादन. क्या दुनिया में ऐसा कोई पीएम है?, कांग्रेस ने 7 दिन तक चुप रहने के बाद बीजेपी पर हमला किया है.

यह भी पढ़ें:- बिना बंदूक चलाए ही पाकिस्तान को धुल चटाने लगी है मोदी सरकार, बॉर्डर पर खड़े हैं माल से लदे सैकड़ों ट्रक

सुरजेवाल ने मोदी के मंत्रियों पर भी हमला करते हुए कहा कि वे शहीदों की ताबूत के साथ सेल्‍फी ली. एक तरफ जहां देश अभी शोक में डूबा है, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी सैर-सपाटे के लिए विदेश दौरे पर चले गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पर भी लेट पहुंचे. शहीदों के ताबूत का इंतजार करते रहे. मोदी जी अब दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं सैर सपाटे के लिए.