रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरण दास महंत, वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे, टी.एस. सिंहदेव, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू के नाम शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी सूची में 37 नामों की घोषणा की गई है। इसके साथ ही कांग्रेस 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 55 नामों की घोषणा कर चुकी है.
तीसरी सूची में मनेंद्रगढ़ से डॉ. विजय जायसवाल, प्रेमनगर से खेलसाय सिंह, भटगांव से पारस नाथ राजवाड़े, प्रतापपुर से प्रेमसाय सिंग टेकाम, रामानुजगंज से बृहस्पत सिंह, अंबिकापुर से टी.एस. सिंहदेव, सीतापुर से अमरजीत भगत, जशपुर से विनय कुमार भगत, कुनकुरी से उत्तम दान मिंज, पत्थलगांव से रामपुकार सिंह, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, खरसिया से उमेश पटेल, धर्मजयगढ़ से लालजीत सिंग राठिया, रामपुर से श्यामलाल कंवर, कोरबा से जयसिंघ अग्रवाल के नाम शामिल हैं. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी ने 77 प्रत्याशियों की सूची जारी की, मंत्री रमशीला साहू समेत 14 विधायकों के टिकट कटे
Congress announced another list of 37 candidates for Chattisgarh assembly polls. pic.twitter.com/PBInth7PQy
— ANI (@ANI) October 27, 2018
यहां पर देखें पूरी लिस्ट
INC COMMUNIQUE
Announcement of party candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Chhattisgarh. @INCChhattisgarh pic.twitter.com/ia842B6mDw
— INC Sandesh (@INCSandesh) October 27, 2018
इसी तरह मरवाही से गुलाब सिंह राज, लोरमी से शत्रुघन लाल चंद्राकर, मुंगेली से राकेश पात्रे, मस्तूरी से दिलीप लहरिया, अकलतरा से चुन्नीलाल साहू, सक्ती से चरण दास महंत, चंद्रपुर से रामकुमार यादव, कसडोल से शकुंतला साहू, भाटापारा से सुनील माहेश्वरी, रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, आरंग से डॉ. शिव कुमार डहरिया, अभनपुर से धनेन्द्र साहू, राजिम से अमितेश शुक्ला, बिंद्रानवागढ़ से संजय नेताम, पाटन से भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से प्रतिमा चंद्राकर, दुर्ग शहर से अरूण वोरा, भिलाईनगर से देवेन्द्र यादव, अहिवारा से गुरु रूद्र कुमार, साजा से रविंद्र चौबे और कवर्धा से मो. अकबर उम्मीदवार बनाए गए हैं.