Maharashtra Lockdown: सर्वदलीय बैठक में बोले सीएम उद्धव ठाकरे- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कंप्लीट लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं
सर्वदलीय नेताओं की बैठक में बोलें सीएम उद्धव ठाकरे, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संपूर्ण लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं. सरकार द्वारा नाईट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन लगाने के बाद भी कोरोना के मामले कम नही हो रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत के लिए सर्वदलीय नेताओं की एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में बातचीत के बाद सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा है कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लॉकडाउन के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा है कि 15 से 20 अप्रैल के बीच स्थिति राज्य की बहुत खराब हो सकती है और यह निर्णय लेने का समय है.
सर्वदलीय नेताओं की बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता, देवेंद्र फड़नवीस, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राजठाकरे समेत सभी पार्टी के नेता शामिल हुए, खबरों के अनुसार कुछ पार्टी के नेताओं ने महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कंप्लीट लॉकडाउन (Complete Lockdown) लगाने के सीएम उद्धव ठाकरे की बात पर सहमति जताई. वहीं खबर है कि बीजेपी की तरफ देवेंद्र फड़नवीस ने राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन की बजाय दूसरा विकल्प तलाशने को कहा है. यह भी पढ़े: Weekend Lockdown in Maharashtra: महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला? जानें पूरी डिटेल
बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 30 अप्रैल तक रात के 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसके साथ ही राज्य में इन प्रतिबंधों के साथ ही धारा 144 भी लगाया गया है.