Complete Lockdown in Karnataka: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, 10 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक में 10 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा
बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले कर्नाटक (Karnataka) में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि सरकार के प्रतिबंधों के बाद भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,781 नए मामले पाए गए. वहीं 592 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं इस महामारी से 28,623 लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोनावायरस के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 18,38,885 हो गई है. कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने पूरे प्रदेश में 10 मई से सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की हैं.
सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद कर्नाटक के सीएम बी एस येदियुरप्पा (CM BS Yediyurappa) ने शुक्रवार को मीडिया के बातचीत में कहा कि कर्फ्यू लगाने के बाद कोरोना के मामले रुकने में असफल हो रहे हैं. ऐसे में राज्य में 10 मई की सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) का ऐलान किया है. इस दौरान होटल, पब, बार सब बंद रहेंगे. वही खाने-पीने और सब्जी-मांस की दुकानें 6 से 10 बजे तक खुलेंगी. यह भी पढ़े: Coronavirus Update: कर्नाटक में कोरोना के नए मामले आए 50,000 से ज्यादा, 346 मौतें
कर्नाटक में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा:
बता दें कि महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक कोरोना की पूरी तरह से चपेट में हैं. सरकार के प्रतिबंधो के बाद भी राज्य में कोविड-19 के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सरकार पहले नाइट कर्फ्यू और दूसरे अन्य प्रतिबंधों को लागू कर इस महामारी को रोकने की हर संभव कोशि की. लेकिन जब यह महामारी इन प्रतिबंधों के बाद भी नहीं रुकी तो सरकार को संपूर्ण लॉकडाउन के बारे में फैसला लेने पड़ा.