उत्तर भारत में कमर्शियल उड़ाने हुई शुरू

जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बुधवार की सुबह पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की हालांकि भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्यवाई करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना को खदेड़ दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Image: Twitter, @goairlinesindia)

Surgical Strike 2: जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बुधवार की सुबह पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की हालांकि भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्यवाई करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना को खदेड़ दिया. बता दें कि पाकिस्तान के इस जवाबी कार्यवाई के बाद देश में सीमा से सटे कई वाणिज्यिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. लेकिन अब इन उड़ानों को शुरू कर दिया गया है. इस जानकारी को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिया है.

बता दें कि पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारत में लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था, वहीं सुरक्षा कारणों से एयरस्पेस को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही कई कमर्शियल फ्लाइट्स को होल्ड पर रखा गया था. इसके अलावा एहतियात के तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट को तीन घंटे के लिए बंद कर दिया गया था.

बता दें कि इस कार्यवाई के बाद पाकिस्तान ने भी अपने लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद के हवाई अड्डों से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें- भारत के एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान का दावा, कहा- भारतीय वायुसेना के 2 विमानों को बनाया निशाना, पायलट को किया गिरफ्तार

ज्ञात हो कि देश में हुए पुलवामा हमले के बाद दोनों पड़ोसी मुल्कों में तनाव चरम पर है. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया है. लेकिन पाकिस्तान के इस झूठे दावों पर भारतीय सेना ने पानी फेर दिया. भारतीय सीमा में घुसने वाले पाकिस्तानी विमान को भारत ने ढेर कर दिया है. दोनों देशों के बढ़ते तनाव के बाद भारतीय कमर्शियल उड़ानों को रद्द कर दिया गया था.

एडवाइजरी: हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी खबर के निष्कर्ष पर पहुंचने या सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से पहले भारत सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करें.

Share Now

\