तमिलनाडु: बीवी और बच्चों को घर पहुंचाने के लिए युवक ने चुराई बाइक, पार्सल के माध्यम से वापस भेजा
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Pixabay)

कोयम्बटूर: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयम्बटूर (Coimbatore) शहर में लॉकडाउन की वजह से एक चाय की दुकान पर काम वाले शख्स ने बीते महीनें 18 मई को अपने बच्चों एवं बीवी को घर पहुंचाने के लिए एक बाइक चुरा ली थी, लेकिन उस शख्स ने अपने घर पहुंचने के बाद बाइक को पार्सल के माध्यम से वापस उसके मालिक के पास भेज दिया. बाइक के मालिक को जब पार्सल वालों की तरफ से कॉल आया तो वह हैरान रह गए. बाइक के मालिक का नाम सुरेश कुमार बताया जा रहा है. सुरेश को पार्सल मिलने के बाद पार्सल वालों को एक हजार रूपये देने पड़े.

बताया जा रहा है कि प्रवासी श्रमिक जब बाइक चोरी कर हा था उस वक्त की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी कैमरे को चेक करने के बाद पता चला की चोर कोई और नहीं बल्कि चाय के दुकान पर काम करने वाला एक व्यक्ति है. आसपास के लोगों ने सीसीटीवी कैमरे को देखने के बाद आरोपी की पहचान की थी. सुखद बात यह रही कि उसने ईमानदारी से वापस बाइक को लौटा दिया.

यह भी पढ़ें- दुनिया में 7वां सर्वाधिक कोरोना वायरस प्रभावित लोगों का देश बना भारत, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 93,322

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या रिकॉर्डतोड़ तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8392 नए केस मिले हैं और 230 मरीजों की जान गई है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,90,535 हो गई है.