Video: जबलपुर से मुंबई आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस में निकला कोबरा सांप, यात्री डर के मारे बेहाल, वीडियो आया सामने

इस मानसून में सांप दिखने की कई घटनाएं सामने आई है. ऐसी -ऐसी जगहों पर सांप दिखे है, जहां शायद ही कोई सोच सके. ऐसी ही एक घटना गरीब रथ एक्सप्रेस में हुई है. जहांपर बर्थ के ऊपर बड़ा सा कोबरा सांप दिखा.

Credit -(Twitter -X )

Video: इस मानसून में सांप दिखने की कई घटनाएं सामने आई है. ऐसी -ऐसी जगहों पर सांप दिखे है, जहां शायद ही कोई सोच सके. ऐसी ही एक घटना गरीब रथ एक्सप्रेस में हुई है. जहांपर बर्थ के ऊपर एक बड़ा सा कोबरा सांप दिखा. सांप के दिखने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और यात्री इधर उधर भागने लगे.

जानकारी के मुताबिक़ घटना रविवार की है, जब जबलपुर से मुंबई के सीएसएमटी ट्रेन पहुंच रही थी. ट्रेन के कोच नंबर जी-3 की साइड बर्थ पर कोबरा सांप दिखा. जिसके बाद बोगी का माहौल ही बदल गया और सभी लोग डरने लगे. कसारा स्टेशन के पास यात्रियों को सांप दिखा. इस सांप का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है की किस तरह से सांप हैंडल पर लटका हुआ है. इसकी लंबाई काफी ज्यादा है. ये भी पढ़े :Snake in AC: नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय में लेक्चर के दौरान एसी वेंट से निकला सांप, देखें वायरल वीडियो

जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में सांप 

बताया जा रहा है कि 12187 जबलपुर-मुंबई गरीब रथ ट्रेन में ये सांप दिखा. सांप के दिखने के बाद यात्रियों ने ट्रेन स्टाफ को इसकी जानकारी दी. इसके बाद जैसे ही ट्रेन सीएसएमटी पहुंची तो रेलवे कर्मचारियों ने और आरपीएफ ने बोगी की जांच की, लेकिन सांप नहीं दिखाई दिया. इसके बाद रेलवे ने संबंधित कोच को हटाया और दूसरा कोच लगाया. सांप दिखने के बाद लोगों का सफ़र काफी दहशत में बीता. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @geopolimics नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\