CNG Price Hiked: मुंबई में सीएनजी की कीमत 1.51 रुपये प्रति किलो का इजाफा, पीएनजी के दाम भी बढ़े
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अगर आप अब सीएनजी गैस भरवाने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी. इस बार सीएनजी (CNG) ने Rs 1.51 प्रति किलो गैस और वहीं पीएनजी (PNG) के दामों में Rs 1.88 का इजाफा हुआ है. गैस में बढ़ोत्तरी का ऐलान बुधवार को महानगर गैसे ने कर दिया था. वहीं इस इजाफे के बाद अब मुंबई अगर आप गैसे लेने जाते हैं तो 51.57 प्रति किलो की कीमत चुकानी होगी. प्राकृतिक गैस की वैश्विक कीमतें बढ़ने से सीएनजी और पीएनजी के खरीद मूल्य में वृद्धि के कारण दामों में इजाफा हुआ है.

वहीं दिल्ली-एनसीआर के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. घरेलू प्राकृतिक गैस कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दामों में संशोधन की घोषणा कर दी गई है. बढ़े हुए दामों की घोषणा दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम, करनाल और मुजफ्फरनगर शहरों के लिए की गई है. इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में सीएनजी गैस 1 रुपए प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1.15 रुपए देना होगा. जिसके बाद दिल्ली में सीएनजी 45.70, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 51.95 और गुरुग्राम व रेवाड़ी में सीएनडी 57.50 रुपया प्रति किलो होगी.

यह भी पढ़ें:- EPFO पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्राइवेट नौकरी करने वालों को कितनी मिलेगी पेंशन, ऐसे करें कैलकुलेट

गौरतलब हो कि इससे पहले प्रकृतिक गैस की कीमतें 1 अप्रैल से 10 प्रतिशत बढ़ने की बात कही थी. जो तीन साल का उच्चतम स्तर होगा. सूत्रों ने कहा कि अप्रैल से सितंबर की अवधि के लिये घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़कर 3.69 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) हो जाएगी, जो इससे पहले के छह महीने के दौरान 3.36 डॉलर थी.

इसी तरह मुश्किल क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत अभी के 7.67 डॉलर से बढ़कर एक अप्रैल से 9.32 डॉलर हो जाएगी. इस बारे में औपचारिक अधिसूचना जल्दी ही जारी होने की उम्मीद है. यह प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार चौथी वृद्धि होगी. इनकी कीमतें हर छह महीने में संशोधित की जाती हैं. (इनपुट एजेंसी )