CM Yogi Meets PM Modi: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से दिल्ली में की मुलाकात, राम मंदिर के निर्माण और अयोध्या के विकास कार्यों पर दिया प्रजेंटेशन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान अयोध्या में चल रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य और अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक प्रजेंटेशन भी दिया गया

(Photo Credits Twitter)

CM Yogi Meets PM Modi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान अयोध्या में चल रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य और अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक प्रजेंटेशन भी दिया गया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह जानकारी भी दी गई कि अयोध्या के विकास से जुड़ी कौन-कौन सी योजना पूरी होने जा रही है और कौन-कौन सी परियोजना जनवरी 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है.

बताया जा रहा है कि अयोध्या के विकास से जुड़ी कुछ अहम परियोजनाओं के प्रजेंटेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कई अहम सुझाव भी दिए गए। जनवरी 2024 में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. यह भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir: वीडियो में देखें कैसे बन रहा है राम मंदिर, गर्भगृह के परिक्रमा पथ पर छत लगाने का काम पूरा

उच्चस्तरीय सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में यह भी पूछा कि अयोध्या में सरकार के पास कितनी जमीन उपलब्ध है। उन्होंने भविष्य में अयोध्या आने वाले रामभक्तों की संभावित संख्या के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ को लोगों के रुकने और गाड़ियों की पार्किंग सहित अन्य सभी आवश्यक पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और जनोपयोगी सुविधाओं को और ज्यादा बढ़ाने का सुझाव भी दिया। बताया जा रहा है कि बैठक में टेम्पल म्यूजियम बनाने को लेकर भी चर्चा हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय - पीएमओ के आधिकारिक एक्स अकाउंट ( पहले ट्विटर) से प्रधानमंत्री की यूपी सीएम के साथ मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए बताया गया कि "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

वहीं, योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद करने के साथ ही मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका अमूल्य पाथेय प्राप्त किया.

आपका अमूल्य मार्गदर्शन 'नए उत्तर प्रदेश' को 'विकसित भारत एट 2047' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन हेतु संबल प्रदान करता है। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद!" बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार और अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल भी मौजूद रहें.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\