राम मंदिर पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ: कोई टाल नहीं सकता, जो कार्य होना है वह होकर ही रहेगा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आगामी चुनावों का फैसला जनता मोदी सरकार की उपलब्धियों के आधार पर होगा. 2019 के चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि हम पर लोगों की निगाहें इसलिए है क्योंकि लोगों को हमसे उम्मीदें हैं और जब उम्मीदें हैं तो जनता की उम्मीदों पर केंद्र और प्रदेश की सरकार खरी उतरी है 2019 शानदार तरीके से आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी. हम चुनाव केवल जीतने के लिए नहीं लड़ते हैं हम अपनी उपलब्धियों और भावी योजनाओं को जनता के बीच लागू करने के लिए चुनाव लड़ते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सपा और बसपा पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में सपा और बसपा कहां प्रदेश को लेकर गए थे जिसे हमारी सरकार ने उभारा है. सपा और बसपा को जातिगत पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग विकास की राजनीति नही कर पाए उन्होंने जातिगत राजनीति की. 2019 का चुनाव प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों पर चुनाव होगा. 2019 के चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहेंगे.

जहां तक बात विपक्षियों के महागठबंधन की है तो वे सब बीजेपी और मोदी जी के काम से भयभीत हैं, विपक्षी भारत के विकास से भयभीत हैं.राजनीतिक स्थिरता से भयभीत हैं. यह देश की पहली सरकार है जिसने सत्ता का केंद्र बिंदु गांव, किसान, मजदूर और महिलाओं को बनाया है. मुख्यमंत्री ने विपक्षियों के महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बौखलाहट है जिसमें कहा जा रहा है कि मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन नेता का नाम नहीं बता रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई नेता ही नहीं है.''

राम मंदिर निर्माण के विषय पर सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शुभ काम भगवान राम की इच्छा के अनुसार ही होगा. प्रभु राम का काम है और उसकी तिथि भगवान राम ही तय करेंगे, जो कार्य होना है वह होकर ही रहेगा उसे कोई टाल नहीं सकता है, नियति ने जो तय किया है वह होकर रहेगा.

अच्छा काम करने वाले आगे जाएंगे

कार्यक्रम के दौरान बेरोजगारी के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी में जल्द ही 137000 और शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले जो पद खाली थे उन्हे भरा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आवेदन पदों की अपेक्षा कम आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 68500 शिक्षक नियुक्ति में 1 लाख भी आवेदन नहीं आ पाए और टेस्ट में 40,000 उम्मीदवार भी पास हो पाए हैं. पहले चरण में सरकार 68500 पदों पर भर्ती निकाल चुकी है अब सरकार फिर से 68500 पदों पर शिक्षक भर्ती निकाल रही है. पुलिस में भी सरकार को डेढ़ लाख से अधिक भर्तियां करनी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों के कर्मचारियों के 50 साल की उम्र में स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं. जो अच्छा काम करेंगे वह आगे जाएंगे जो नहीं और जो काम नहीं करेंगे उन्हें घर भेजा जाएगा. मॉब लिंचिंग के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंसा किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है. कानून को हाथ में लेने अधिकार किसी को नहीं है.