कोरोना वायरस से निपटने के लिए योगी आदित्यनाथ ने दिया अपना सरकारी विमान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच अहम कदम उठाया है. उन्होंने कोरोना संकट से निपटने वाले जरुरी उपकरण को अन्य राज्यों से लाने के लिए अपना सरकारी विमान इस्तेमाल करने के लिए दिया है.

योगी आदित्यनाथ (Photo Credits : IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप के बीच अहम कदम उठाया है. उन्होंने कोरोना संकट से निपटने वाले जरुरी सामानों व उपकरणों को अन्य राज्यों से लाने के लिए अपना सरकारी विमान इस्तेमाल करने के लिए दिया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को अपना सरकारी विमान इस्तेमाल करने के लिए अधिकृत किया है. जिसके जरिए कोरोना वायरस से लड़ने में आवश्यक चीजों को अन्य राज्यों से जल्दी से जल्दी लाया जा सकेगा. COVID-19 Updates: 24 घंटे में मिले 9304 नए मरीज, 260 की मौत- अब तक 1 लाख से ज्यादा हुए ठीक

देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासियों के लौटने के चलते उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का दायरा बढ़ा है. राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी खुद में या किसी अन्य व्यक्ति में जानलेवा वायरस के लक्षण नजर आएं तो वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दें. क्योंकि संक्रमण को छिपाने से दिक्कतें ज्यादा आती हैं. साथ ही राज्य में कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता को जल्द बढ़ाकर 15 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने की भी तैयारी की जा रही है. जबकि गंभीर मरीजों के लिए हर जिले में वेंटीलेटरों का इंतजाम किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह तक कुल कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 8729 पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 229 हो गई है. राज्य में अभी कोरोना के 3324 सक्रीय मामले है. वहीं 5176 संक्रमित इलाज के बाद स्वास्थ्य हो गए है. राज्य में बुधवार को 141 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले.

Share Now

\