महाराष्ट्र में COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना से निपटने के लिए मांगी सहायता, कही ये बात
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने हर संभव कदम उठाते हुए 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जैसा ही पूरे राज्य में प्रतिबंध लगा दिया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. आदेश नहीं मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही हैं. इस बीच राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पीएम मोदी (PM Modi) को बुधवार को एक पत्र लिख कोरोना से निपटने के लिए आर्थिक सहायता मांगी है.

उद्धव ठाकरे की तरफ से पीएम मोदी को लिखे पत्र में राज्य में कोरोना के कारण बिगड़ते हालातों को देखते हुए छोटे तथा मध्यमवर्गीय टैक्सपेयर्स को मार्च, अप्रैल तथा मई का जीएसटी रिटर्न्स फाइल करने के लिए दी गई समयसीमा को तीन महीने बढ़ाने की सलाह दी है. वहीं उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है कि महामारी को प्राकृतिक आपदा के रूप में माना जाए और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के तहत प्रभावित लोगों की आर्थिक मदद की जाए. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates: महाराष्ट्र और दिल्ली समेत इन राज्यों में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, तेजी से बढ़ रहे हैं केस

सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र:

पत्र में ठाकरे ने लघु तथा मध्यमवर्गीय व्यापार, स्टार्ट्अप्स को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत उनके द्वारा लिए गए बैंक लोन्स में राहत देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन सभी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया है. ऐसे में हमें भी इस कठिन घड़ी में उनका साथ देना चाहिए और उद्यमियों तथा बैंकों के बीच बढ़िया संबंध बनाने पर जोर देना चाहिए.

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार की तरफ से लोगों को आर्थिक मदद जैसे कई बातों का जिक्र किया गया है. ताकि राज्य की जनता को कोरोना महामारी के बीच ज्यादा तकलीफ ना हो. इन सभी बातों का पत्र में उल्लेख किया गया है.