CM Pushkar Dhami UAE Visit: दुबई पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी, एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत
Pushkar Singh Dhami | Photo: X

देहरादून, 17 अक्टूबर : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सोमवार को यूएई के तीन दिवसीय दौरे पर दुबई पहुंचे. एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुबई में रह रहे समस्त प्रवासी भारतीयों का आभार प्रकट किया. मुख्यमंत्री धामी 'इन्वेस्ट इन उत्तराखंड' अभियान के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उद्योगपतियों एवं प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे. उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित बैठकों में भी मुख्यमंत्री धामी शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही योग, आध्यात्मिकता की भी भूमि है. उत्तराखंड देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी जड़े उत्तराखंड से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने सभी अप्रवासी उत्तराखंडियों का आह्वान करते हुए कहा कि वह साल में एक बार अपने प्रदेश उत्तराखंड ज़रूर आएं. इससे उनकी भावी पीढ़ी को भी अपनी मातृभूमि से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी. यह भी पढ़ें : Congress PM Candidates: ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर खरगे या राहुल हो सकते हैं प्रधानमंत्री उम्मीदवार- शशि थरूर

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे प्रवासी भाईयों ने अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से स्वयं के साथ अपनी मातृभूमि का भी नाम रोशन किया है. यह हम सभी के लिए सम्मान की बात है. अपने अप्रवासी भाई-बहनों और उत्तराखंड सरकार के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने तथा उनके निवेश प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में उत्तराखंड अप्रवासी सेल बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, अब तक 40 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके हैं. हमारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य है.