CM Nitish Kumar: विधान परिषद में अंग्रेजी डिस्प्ले बोर्ड देख मुख्यमंत्री भड़के, हिंदी डिस्प्ले बोर्ड लगाने की मांग की

उन्होंने अध्यक्ष से अंग्रेजी डिस्प्ले बोर्ड के स्थान पर हिंदी डिस्प्ले बोर्ड लगाने की भी मांग की. नीतीश कुमार सोमवार को विधान परिषद में बजट सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जब वे सदन में दाखिल हुए तो उनकी नजर अंग्रेजी के डिस्प्ले बोर्ड पर पड़ी.

CM Nitish Kumar (Photo: ANI)

पटना, 21 मार्च: विधान परिषद (Legislative Assembly) के एलईडी डिस्प्ले बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखे निर्देश देखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) नाराज हो गए. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर से पूछा कि क्या वह सदन से हिंदी भाषा को हटाना चाहते हैं. उन्होंने अध्यक्ष से अंग्रेजी डिस्प्ले बोर्ड के स्थान पर हिंदी डिस्प्ले बोर्ड लगाने की भी मांग की. नीतीश कुमार सोमवार को विधान परिषद में बजट सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जब वे सदन में दाखिल हुए तो उनकी नजर अंग्रेजी के डिस्प्ले बोर्ड पर पड़ी. यह भी पढ़ें: Bihar: जमुई में सीरियल किसिंग की घटनाओं के बीच 2 'सीरियल किसर' गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा, डिस्प्ले बोर्ड पर क्या निर्देश लिखे हैं? ये बेकार हैं और इसलिए इसे जल्द ही सुधार लें. सभी निर्देश हिंदी में लिखे जाने चाहिए. अध्यक्ष ठाकुर ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि तत्काल बोर्ड बदला जाएगा. कुछ हफ्ते पहले पटना के बापू सभागार में किसानों की सभा के दौरान नीतीश कुमार नाराज हो गए थे. उस समय एक किसान अंग्रेजी में फसलों की विशेषताओं का वर्णन कर रहा था, इस पर नीतीश कुमार ने उसे टोक दिया और हिंदी में बोलने को कहा.

Share Now

\