प्रधानमंत्री को खास तोहफा देंगे CM नीतीश कुमार, मोदी के जन्मदिन पर पूरे बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान
पीएम मोदी और नीतीश कुमार (Photo Credits: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर बिहार में नीतीश सरकार ने अनोखे अंदाज में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने की योजना बनाई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राज्य भर में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा, इसलिए बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने 17 सितंबर को 30 लाख कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक देने का फैसला किया है.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि पूरे बिहार राज्य में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के लिए 14,500 केंद्रों का चयन किया गया है, जहां 50,000 स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना के कंकड़बाग स्थित एक केंद्र पर भी मौजूद रहेंगे. हमारा लक्ष्य इस महीने के अंत तक वैक्सीन की 4.5 करोड़ खुराक देने का है.

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर गुजरात में दिव्यांगों के लिए शुरू होगी ‘मोबाइल वैन’ सेवा

वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मेगा वैक्सीनेशन अभियान के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा डेटा एंट्री ऑपरेटर्स को भी तैनात किया जाएगा. ये वैक्सीनेशन अभियान शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा. इस दौरान सुबह 8 बजे से ही लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. वैक्सीनेशन का काम देर रात जारी रहने की संभावना जताई गई है.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन खास तरीके से मनाने जा रही है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में 17 सितंबर से 21 दिनों तर 71 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी इस मौके पर सेवा समर्पण अभियान चलाने जा रही है. भारत माता मंदिर पर 71 हजार दीए जलाए जाएंगे. वहीं गंगा में 71 मीटर की चुंदरी चढ़ाई जाएगी. जबकी सभी विधानसभाओं में 71-71 किलो लड्डू बांटे जाएंगे.

बता दें कि इससे पहले बिहार में 31 अगस्त को भी मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था. इस दौरान एक दिन में 27.23 लाख लोगों को कोरोनै वैक्सीन लगाई गई थी. अब एक बार फिर बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाने की योजना बनाई गई है.