Madhya Pradesh: CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, भोपाल नहीं अब उज्जैन में होगा धार्मिक मुख्यालय

मध्य प्रदेश का धार्मिक मुख्यालय अब भोपाल में नहीं बल्कि उज्जैन में होगा. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय भोपाल से उज्जैन शिफ्ट किया जाएगा.

Madhya Pradesh: CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, भोपाल नहीं अब उज्जैन में होगा धार्मिक मुख्यालय
MP CM Mohan Yadav | PTI

भोपाल: मध्य प्रदेश का धार्मिक मुख्यालय अब भोपाल में नहीं बल्कि उज्जैन में होगा. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय भोपाल से उज्जैन शिफ्ट किया जाएगा. राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अभी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय संचालित हो रहा है. अब यह मुख्यालय उज्जैन में स्थित सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के भवन में संचालित किया जाएगा. मध्य प्रदेश के वित्तीय इतिहास में 2024-25 का सबसे बड़ा बजट: मुख्यमंत्री यादव.

सरकार के इस फैसले के बाद धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मुख्यालय के संचालक सहित पूरा स्टाफ उज्जैन में भी बैठेगा. इसके चलते प्रदेश के धार्मिक आयोजन उज्जैन से ही निर्धारित किए जाएंगे. इसके अलावा सिंहस्थ की तैयारियों की रूपरेखा भी यहीं से तय होगी.

इसके साथ ही यह ऐलान किया गया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का संचालन भी उज्जैन से ही किया जाएगा. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार का धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग प्रदेश में बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक मेले का आयोजन करता है.

इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का संचालन भी किया जा रहा है. जिसके चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालक को भी उज्जैन स्थानांतरित करने का फैसला किया है.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 14 July 2025: मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट; जानें दिल्ली, यूपी और बिहार समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा कल का मौसम

Sawan Third Day: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन महीने के तीसरे दिन भव्य आरती का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल; देखें VIDEO

Madhya Pradesh: जबलपुर से 101 कांवड़ियों ने बैजनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान, 36 वर्षों से बना हुआ है आस्था का क्रम

MP में गजब की चोरी! बिजली बिल बचाने के लिए पूरा ट्रांसफॉर्मर ही चुरा ले गया शख्स, तलाश में जुटी पुलिस

\