10 Wild Elephants Die in MP: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों की मौत के मामले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्रवाई की है. बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हुई हाथियों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार की रात को एक आपातकालीन बैठक बुलाई और उच्च स्तरीय जांच दल बांधवगढ़ भेजकर 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट के माने तो जिस जांच के बाद सीएम मोहन यादवने 10 हाथियों की मौत के मामले में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया.
वहीं मध्य प्रदेश सरकार के साथ ही केंद्र सरकार ने इस सप्ताह बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में 10 हाथियों की मौत की जांच शुरू की है. बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के खितौली रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में 29 अक्टूबर को चार जंगली हाथी मृत पाए गए थे, 30 अक्टूबर को चार अन्य तथा अगले दिन दो हाथी मृत मिले थे. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश में 10 हाथियों की मौत मामले में सीएम मोहन यादव की कार्रवाई, दो अधिकारियों को किया निलंबित
हाथियों की मौत संभवतः जहर से हुई:
मध्य प्रदेश के अधिकारियों द्वारा तैयार की गई प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, हाथियों की मौत संभवतः जहर के कारण हुई है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) ने हाथियों की मौत की जांच के लिए एक टीम गठित की है.
वहीं इस बीच, राज्य के अधिकारियों ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निवारक उपाय लागू किए हैं तथा बांधवगढ़ अभयारण्य में और इसके आसपास अन्य हाथियों के झुंडों की निगरानी बढ़ा दी गई है.