कोलकाता: पीएम मोदी (PM Modi) और ममता बनर्जी के बीच बयान बाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीएम मोदी जहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पश्चिम बंगाल का विकास रोकने को लेकर स्पीड ब्रेकर कराकर दे रहे है. वहीं ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के इन्हीं बयानों को लेकर उन धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि आपने मुझे और बंगल को बदनाम किया है. ऐसे में वह चुनाव बाद छोड़ेंगी नहीं और इंच- इंच का बदला लेंगी.
सीएम ममता बनर्जी दक्षिण परगना जिले के बसंती इलाके में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंची हुई थी. जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में यह बयान दिया. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर केंद्रीय बलों का इस्तेमाल वोटिंग के लिए करने का आरोप लगाया. ममता ने कहा कि “मैं केंद्रीय बलों का अपमान नहीं कर रही. लेकिन उन्हें मतदाताओं को प्रभावित करने का निर्देश दिया गया है. पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की नियुक्ति करने के नाम पर बीजेपी जबरन आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ता को यहां भेज रही है. उन्हें शक है कि कि आरएसएस कार्यकर्ताओं को (केंद्रीय बलों की) वर्दी में पश्चिम बंगाल में भेजा जा रहा है.” ताकि वे वोट को प्रभावित कर सकें. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा- ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ का शासन खत्म करें
पश्चिम बंगाल में छठे चरण के चुनाव के तहत आठ सीटों पर रविवार को मतदान हुआ. जिसके बाद अंतिम चरण में 19 मई को 9 सीटों पर मतदान होगा. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जाने वाली है. ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटें है.