Hemant Soren Again Skips ED Summon: ईडी के दूसरे समन पर भी हाजिर नहीं हुए सीएम हेमंत, दूत ने पहुंचाई चिट्ठी, जा सकते हैं कोर्ट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समन पर गुरुवार को भी उपस्थित नहीं हुए उन्होंने ईडी को एक बार फिर लिखित संदेश भेजा है
रांची, 24 अगस्त: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समन पर गुरुवार को भी उपस्थित नहीं हुए उन्होंने ईडी को एक बार फिर लिखित संदेश भेजा है यह लगातार दूसरी बार है, जब सोरेन ईडी के बुलावे पर नहीं पहुंचे माना जा रहा है कि वे ईडी के खिलाफ अदालत में अपील करेंगे. यह भी पढ़े: CM Hemant Soren Met Prakash Jha: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा से की मुलाकात, देखें VIDEO
उन्होंने 14 अगस्त को ईडी को पत्र लिखकर भेजे गए समन को राजनीति से प्रेरित एवं गैरकानूनी बताया था और समन वापस लेने को कहा था सीएम ने पत्र में लिखा था कि ऐसा न होने पर वे कानून का सहारा लेने को बाध्य होंगे सीएम सचिवालय के विशेष दूत ने दोपहर लगभग दो बजे सीलबंद लिफाफे में सीएम का लिखित संदेश ईडी के दफ्तर को सौंपा.
बता दें कि ईडी ने उन्हें दो बार समन भेजकर रांची स्थित दफ्तर में हाजिर होकर अपनी संपत्ति के ब्यौरे पर बयान रिकॉर्ड कराने को कहा था पहले समन में उन्हें 14 अगस्त को उपस्थित होने को कहा गया था इस दिन उपस्थित होने के बदले उन्होंने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को पत्र लिखा इसके बाद भी ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजकर 24 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था.
इसे लेकर रांची के एयरपोर्ट स्थित ईडी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी दोपहर तक सीएम के पहुंचने का इंतजार होता रहा, लेकिन पिछली बार की तरह सीएम सचिवालय की ओर से ईडी को चिट्ठी भेजी गई है.
चिट्ठी के मजमून के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को लिखी गई पिछली चिट्ठी में सोरेन ने कहा था कि समन में ऐसी किसी भी बात का जिक्र नहीं है जिससे मेरे खिलाफ संपत्ति को लेकर जांच की संभावना बनती हो.
जहां तक संपत्ति की बात है तो इससे जुड़ी तमाम जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न में समय-समय पर दी जाती रही है सीएम ने यह भी कहा था कि अगर प्रवर्तन निदेशालय को किसी ऐसे कागजात की जरूरत है, जिसका जिक्र पूर्व में नहीं किया गया है तो वह मुहैया कराने को तैयार हैं.