सीएम देवेंद्र फडणवीस का चीफ सेक्रेटरी अजॉय मेहता को आदेश, वांगनी में फंसे लोगों के राहत बचाव कार्य की खुद करें निगरानी
बदलापुर और वांगनी के बीच फंसे यात्रियों को लेकर ही सीएम सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चीफ सेक्रेटरी अजॉय मेहता को खास तौर से ध्यान रखने को लेकर आदेश दिया गया है
मुंबई और मुंबई से सटे आस-पास के जिलों में पिछले तीन दिन से भारी बारिश हो रही है. इस बारिश से जनजीवन पूरी तरफ से अस्तव्यस्त हो गया है. इस बारिश के चलते ही महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalaxmi Express) को बदलापुर और वांगनी (Badlapur and Vangani ) के बीच रोक दिया गया है. ट्रैक पर पानी भरने की वजह से इस ट्रेन को रोका गया है. ट्रेन के रोके जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे करीब 2000 यात्री फंस गए हैं. जिन्हें निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. ट्रेन में फंसे यात्रियों को लेकर ही सीएम सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने चीफ सेक्रेटरी अजॉय मेहता को खास तौर से ध्यान रखने को लेकर आदेश दिया गया है.
ट्रेन में फंसे यात्रियों को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनके राहत बचाव कार्य को लेकर उनकी तरफ से ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि वांगनी में फंसे लोगों को खुद चीफ सेक्रेटरी अपनी निगरानी में ध्यान दे.ट्रेन में फंसे लोगों के बारे में सीएम की तरफ से यह भी लिखा गया है कि एनडीआरएफ की चार टीमें पहुंच चुकी हैं. जिन्हें आठ नावों की मदद से सुरक्षित निकालने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि मुंबई और आस-पास के इलाकों में जहां पिछले तीन दिन से रुक- रुक कर तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से 2000 यात्रियों को लेकर जा रही महालक्ष्मी एक्स्प्रेस बदलापुर और वांगनी (Wangani) स्टशेन के बीच फंस फंस गए है. जिन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ और दूसरी टीमें लगी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि अगले 48 घंटों में शहर में तेज बारिश हो सकती है. वहीं यदि इस आफत की बारिश की बात करे तो इस बारिश का असर मेल एक्प्रेस, मुंबई की लोकल ट्रेन और हवाई सफर पर भी देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह से मुंबई की ट्रेन अपने निर्धारित समय से नहीं चल रही है. वहीं कई विमानों को इस बारिश की वजह से कैंसल कर दी गई है.