दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने की पीएम मोदी से मुलाकात, स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक का दौरा करने का किया अनुरोध

सीएम अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके काम को लेकर भले ही आरोप प्रत्यारोप करते रहे हो. लेकिन उन्होंने देर से ही सही आज उनसे मुलाकात कर उन्हें जीत के लिए बधाई दी. अपने इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया

प्रधानमंत्री मोदी और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर उनके काम को लेकर भले ही आरोप प्रत्यारोप करते रहे हो. लेकिन उन्होंने देर से ही सही आज उनसे मुलाकात कर उन्हें जीत के लिए बधाई दी. अपने इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया. मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार साथ मिल कर काम करे. इसके दिल्ली की जनता के लिए काफी भला होगा.

अपने इस मुलाकत को सीएम केजरीवाल ने ट्विट करते हुए लिखा है कि''मैंने पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी. 1- दिल्ली सरकार की योजना है कि बरसात के दौरान यमुना के पानी को संग्रहित किया जाए. एक सीजन का पानी दिल्ली को पानी आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त है. हमने मदद की अपील की. 2- मैंने मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली की स्कूलों का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया.'' यह भी पढ़े: आप नेता अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने इस मुलाकात के दौरान पीएम से निवेदन किया है कि यमुना के दोनों तरफ बोरबेल कर छोटे छोटे नहर बनायें जाएं जिससे दिल्ली के लिए पानी जमा किया जा सकता है. हमने पीएम मोदी को बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में हमने अच्छा काम किया है. पीएम से अनुरोध किया कि कुछ स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक देखने आएं इससे हम लोगों का मनोबल बढ़ेगा. आपको बता दें कि दिल्ली में आप की भले ही सरकार है लेकिन दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में एक भी सीट को आप पार्टी जीत पाने में नाकामयाब रही है. सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. वहीं कांग्रेस भी दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल पाई है.

Share Now

\