बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछे सवाल, कहा- देश में सबसे ज्यादा मृत्यु दर दिल्ली में क्यों?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP)  ने केजरीवाल सरकार पर कोरोना प्रबंधन में फेल होने का आरोप लगाया है. भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता (Adesh Kumar Gupta) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पूछा है कि देश भर के सभी राज्यों में दिल्ली की मृत्यु दर सबसे ज्यादा क्यों है? दिल्ली सरकार ने मौत के आंकड़ों के साथ हेरा फेरी क्यों की? मुख्यमंत्री केजरीवाल को जवाब देना चाहिए.  प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा, "विश्व में मृत्यु दर प्रति 10 लाख 455 है और भारत में 234 है.

वहीं दिल्ली में 1207 क्यों है, दिल्ली में सबसे अधिक मृत्यु दर का जिम्मेदार कौन है?" नेता प्रतिपक्ष रामवीर विधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में कोरोना से जंग में अपनी जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं के सम्मान में भी दिल्ली सरकार भेदभाव कर रही है। केजरीवाल को अपनी घोषणा के अनुसार सभी कोरोनो योद्धाओं के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि देना चाहिए. यह भी पढ़े: दिल्ली कोरोना संक्रमण से हुई बेहाल, 24 घंटे में मिले 3947 नए केस, 68 मरीजों की हुई मौत

सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल कोरोना से उत्पन्न संकट के मद्देनजर सभी मुख्यमंत्रियों को कोरोना की दूसरी लहर को लेकर आगाह किया था और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया था बावजूद इसके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई