कोरोना पर सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, दिल्‍ली के 72 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन, बुजुर्ग और विधवाओं का पेंशन भी किया डबल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 18 लाख परिवारों, बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की. उन्होंने दिल्ली में मिलने वाले राशन के कोटे को बढ़ा दिया है और इसे कोरोना के असर को देखते हुए मुफ्त देने का फैसला किया है.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर महामारी का आंकड़ा तेजी के साथ ही बढ़ाते जा रहा है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार अब तक कोरोना के पॉजिटिव आकंडा 288 पहुंचा चुका हैं. ऐसे में सरकार की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि इस महामारी को रोकने को लेकर लोग कोशिश करे कि अपने घरों में ही रहे है. इस बीच लोगों को खाने पीने के सामान को लेकर भी दिक्कत हो सकती है. ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस महामारी के बीच दिल्ली वाशियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 18 लाख परिवारों, बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की. उन्होंने दिल्ली में मिलने वाले राशन के कोटे को बढ़ा दिया है और इसे कोरोना के असर को देखते हुए मुफ्त देने का फैसला किया है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के बुजुर्ग, विधवा और विकलागों को मिलने वाली पेंशन की राशि को दोगुना करने का ऐलान किया। कोरोना वायरस ने ज्यादा तर जिस तरह से बुजुर्गों को टारगेट किया है,.

केजरीवाल मीडिया के बातचीत में कहा कि दिल्ली में फिलहाल बंद जैसी स्थिति नहीं, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे करना होगा. साथ ही उन्होंने रविवार को जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों से एक साथ पांच से अधिक इकट्ठा न होने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर बहुत जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलेें. जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली की सड़कों पर 50 प्रतिशत बसें नहीं चलेंगी. केजरीवाल ने यह भी कहा कि कोरोना की वजह से हम दिल्ली में राशन और खाने-पीने की चीजों की कमी नहीं होने देंगे. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में भी एक मौत हो चुकी है. (इन भाषा)

 

Share Now

\