Student Dies of Heart Attack: स्कूल में चलते-चलते अचानक गिरा दसवीं का छात्र, हार्ट अटैक से मौत; CCTV में कैद हुई घटना
Student Dies of Heart Attack

राजस्थान के दौसा (Dausa) में दसवीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र स्कूल में चलते चलते अचानक गिर गया और मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जमीन पर गिरने के बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.बांदीकुई के पास पंडितपुरा गांव का किशोर यतेंद्र उपाध्याय ज्योतिबा फुले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता था. वह दसवीं क्लास का छात्र था. छात्र अपनी पीठ पर बैग टांगे स्कूल पहुंचा था. जैसे ही वह क्लासरूम में जाने वाला था, तभी गैलरी में वह गिरकर बेहोश हो गया. Sudden Death Video: महोबा में बैंक मैनेजर की लैपटॉप पर काम करते-करते अचानक मौत, कैमरे के सामने तोड़ा दम.

छात्र के बेहोश होने से स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल के स्टाफ ने तुरंत उसे बांदीकुई अस्पताल भिजवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. छात्र की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

CCTV में कैद हुई घटना

पुलिस ने बताया, राजस्थान के दौसा जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बांदीकुई के थानाधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में हुई जब एक निजी स्कूल का छात्र यतेंद्र उपाध्याय (16) गलियारे में बेहोश होकर गिर गया. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन छात्र को नजदीकी अस्पताल लेकर गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि यतेंद्र ने पांच जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया था. उनके अनुसार उसका हृदय रोग से संबंधित उपचार चल रहा था.