Bharat Jodo Nyaya Yatra: गुवाहाटी में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, असम में फिर से रोकी गई राहुल गांधी की यात्रा

असम के गुवाहाटी में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान राहुल गांधी भी वहीं मौजूद थे.

Bharat Jodo Nyaya Yatra | ANI

गुवाहाटी: असम के गुवाहाटी में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान राहुल गांधी भी वहीं मौजूद थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ती हुई दिख रही है. वीडियो में राहुल गांधी एक मंच पर खड़े दिख रहे हैं. मेरी क्या गलती है, मुझे मंदिर में नहीं जाने दिया जा रहा है... असम में राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया.

इससे पहले राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी और असम सरकार पर हमला बोला, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, " ...महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके पास जिसे भी आप चाहें उसे सुनने की स्वतंत्रता हो.यह केवल असम में नहीं हो रहा है... आपसे कहा जा रहा है कि आपको RSS और इस पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व का पालन करना चाहिए... आपसे कहा जा रहा है कि आपका अपना इतिहास नहीं हो सकता. "

देखें Video:

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "बीजेपी सरकार जितना अत्याचार करेगी, जितनी पाबंदी लगाएगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा और राहुल गांधी का हाथ और शक्तिशाली होगा, बीजेपी सरकार समझ नहीं पा रही है कि हमारी यात्रा का क्या विकल्प हो सकता है."

Share Now

\