CIDCO Lottery 2024: नवी मुंबई में घर खरीदने का सुनहरा मौका, 902 घरों के लिए सीडको की लॉटरी शुरू, lottery.cidcoindia.com पर ऐसे करें आवेदन और जानें फ्लैटों की कीमतें?
मुंबई से सटे नवी मुंबई में घर खरीदने का सपना देखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. मुंबई में जहां म्हाडा 2,030 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. वहीं CIDCO भी 902 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए
CIDCO Lottery 2024: मुंबई से सटे नवी मुंबई में घर खरीदने का सपना देखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. मुंबई में जहां म्हाडा 2,030 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. वहीं CIDCO नवी मुंबई में 902 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए. इच्छुक उम्मीदवार CIDCO की आधिकारिक वेबसाइट lottery.cidcoindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Cidco Lottery 2024 Navi Mumbai Dates: CIDCO की तरफ से इन घरों के लिए आज 27 अगस्त दोपहर 12 बजे से आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. आवेदन की प्रकिया 26 सितंबर तक चलेगी. आवेदन के बाद लॉटरी के लिए कंप्यूटर ड्रा 10 अक्टूबर, 2024 को निर्धारित की गई है. वहीं आवेदन शुरू कर दिया गया CIDCO की तरफ से आवेदन को लेकर ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी गई है. जिस ट्वीट में लिखा गया कि गोपालकाला के शुभ अवसर पर उचित घर में त्योहारों और उत्सवों का आनंद लें. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिडको के कलंबोली, खारघर और घनसोली स्थित वैलीशिल्प, स्वप्नपूर्ति और वास्तुविहार-सेलिब्रेशन आवास परिसरों में उपलब्ध 902 फ्लैटों की बिक्री. यह भी पढ़े: MHADA Mumbai Lottery: म्हाडा लॉटरी 2024 में सांसदों-विधायकों के लिए 2030 में से 33 घर रिजर्व, जानें आवेदन की पूरी प्रकिया
ऐसे करें आवेदन:
- सबसे पहले CIDCO की आधिकारिक वेबसाइट lottery.cidcoindia.com पर जाएं
- साइट ओपन होने के बाद आधार कार्ड, पेन कार्ड समेत जरूरी जानकारी दर्ज करें
- सबमिट बटन पर प्रेस करें
- ऑनलाइन डिपॉजिट की रकम भरें
- डिपॉजिट की रकम भरने के बाद ऑनलाइन वेबसाइट पर एक रशीद आएगा, उसका एक प्रिंट आउट ले लें
यहां इतने घर हैं उपलब्ध:
ये घर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, ओपन श्रेणी, मध्यम आय वर्ग के लिए होंगे. जिसमें कलंबोली, खारघर और घनसोली में कुल 213 घर हैं. इनमें से 175 घर सामान्य वर्ग के लिए और 38 घर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं. खारघर में सिडको की सपनापूर्ति और वास्तु विहार उत्सव परियोजनाएं भी हैं. वहां 689 घर उपलब्ध हैं.
जानें इन घरों की कीमत:
CIDCO जिन घरों के लिए लाटरी निकालने जा रही है. उसमें खारघर में ईडब्ल्यूएस के लिए 31 घर हैं और इसकी कीमत आम तौर पर 26 लाख 49 हजार 718 रुपये है. कलंबोली में ईडब्ल्यूएस के लिए 6 घर हैं और इसकी कीमत आम तौर पर 26 लाख 32 हजार 368 रुपये है. घनसोलिट में ईडब्ल्यूएस के लिए 1 घर है और इसकी सामान्य कीमत 26 लाख 9 हजार 420 रुपये है.
वहीं खारघर में सामान्य वर्ग के लिए 143 घर हैं. उन घरों के कीमत 37 लाख 95 हजार 173 रुपये है. कलंबोली में सामान्य वर्ग के लिए 31 घर हैं. इन घरों के कीमत 37 लाख 47 हजार 159 रुपये है. वहीं घनसोलिट में सामान्य वर्ग के लिए 31 घर हैं और इन घरों के कीमत आम तौर पर 36 लाख 72 हजार 505 रुपये है.
खारघर में मध्यम आय वर्ग के लिए 10 घरों में कीमत 66 लाख:
खारघर सेलिब्रेशन में मध्यम आय वर्ग के लिए 10 घर हैं. इन घरों के कीमत 66 लाख रुपये है. उच्च आय वर्ग के लिए 23 आवास हैं. जिन घरों के कीमत लिए 1 करोड़ 13 लाख 93 हजार रुपये है.
स्वप्नपूर्ति के प्रोजेक्ट में ईडब्ल्यूएस के लिए 42 घर हैं. इन घरों की कीमत 37 लाख है. तो, सामान्य वर्ग के लिए 359 घर हैं. जिनके घरों की 46 लाख 48 हजार है.
वैली शिल्प में उच्च इनकम वर्ग के लिए 136 फ्लैट हैं. यहां पर एक घर की कीमत 2 करोड़ 5 लाख 5 हजार रुपये है. तो वहीं मध्यम आय वर्ग के लिए 118 घर उपलब्ध है. जिन घरों में एक घर की कीमत 1 करोड़ 7 लाख 26 हजार रुपये है.