Chirag Paswan on Exit Poll: एग्जिट पोल पर बोले चिराग पासवान, ‘झारखंड और महाराष्ट्र में सरकार बना रहे हैं’

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल पर गुरुवार को प्रतिक्रिया दी. चिराग पासवान ने कहा है कि एग्जिट पोल हमें चाहे आगे दिखाए या फिर पीछे, मेरा विश्वास हमेशा मेहनत पर रहा है.

Chirag Paswan (img: tw)

पटना, 22 नवंबर : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल पर गुरुवार को प्रतिक्रिया दी. चिराग पासवान ने कहा है कि एग्जिट पोल हमें चाहे आगे दिखाए या फिर पीछे, मेरा विश्वास हमेशा मेहनत पर रहा है. लोकसभा चुनाव के वक्त भी हम लोगों ने यही कहा था और जब भी चुनाव होते हैं, हम यही कहते हैं. झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए गए. वहां मैंने लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जो प्यार देखा, वह हमारे विश्वास को बढ़ाता है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. यहां एनडीए की सरकार बनेगी. महाराष्ट्र में भी महायुति की सरकार बनेगी.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि दोनों राज्यों में एनडीए हार रही है. इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उस हिसाब से तो हम लोकसभा का चुनाव भी हार रहे थे. वह बड़े नेता हैं और अनुभवी भी हैं. उनके बयानों पर मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं. चुनाव परिणाम घोषित होने में महज एक दिन का समय रह गया है. 23 नवंबर को सभी को पता चल जाएगा. यह भी पढ़ें : देवरिया में नेहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

कर्नाटक पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर किसी ने किसी के साथ अन्याय किया है तो भारत का कानून इतना सशक्त है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. इस विषय को गंभीरता से लेकर सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी के साथ अन्याय न हो.

Share Now

\