'चिराग पासवान को नहीं पता बिहार की जमीनी हकीकत',बिहार में फिल्मी अंदाज में घूमते हुए नेता नहीं हो सकते- मंत्री श्रवण कुमार

जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के नेता और बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की आलोचना करते हुए कहा कि जमुई निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा सांसद को यह नहीं पता है राज्य की जमीनी हकीकत क्या है.

चिराग पासवान (Photo Credits PTI)

पटना, 10 नवंबर : जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के नेता और बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की आलोचना करते हुए कहा कि जमुई निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा सांसद को यह नहीं पता है राज्य की जमीनी हकीकत क्या है. कुमार ने कहा, "वह एक अभिनेता की तरह घूमते हैं.. वह बिहार में फिल्मी अंदाज में घूमते हुए नेता नहीं हो सकते. यह तय करना उनके ऊपर है कि चिराग (दीपक) जलेगा या अंतत: बुझ जाएगा."

चिराग पासवान द्वारा कुर्हनी उपचुनाव में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा के बाद यह टिप्पणी आई है. कुमार ने कहा, "मोकामा में उपचुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने दावा किया कि पूरे निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की मजबूत लहर है. परिणाम के बाद भाजपा उपचुनाव हार गई. मेरा दृढ़ विश्वास है कि उनके पैर जमीन पर नहीं हैं." यह भी पढ़ें : हरियाणा की कांग्रेस विधायक किरन चौधरी का फेसबुक, इंटाग्राम अकाउंट हैक

गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव के बाद महागठबंधन ने कुर्हनी उपचुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. कुमार ने कहा, "चिराग की पार्टी 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ गठबंधन में नहीं थी. फिर भी वह भाजपा के लिए बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने जद-यू के लिए 'वोट कटर' की भूमिका निभाई."

Share Now

\