चीन के सैनिकों ने भारतीय सीमा में 5 किलोमीटर तक की घुसपैठ! बाद में लौटे
भारत-चीन सीमा (Photo Credits- PTI)

दलाई लामा (Dalai Lama) के जन्मदिन के मौके पर कुछ तिब्बतियों (Tibetans) के अपना झंडा फहराने के बाद चीनी सैनिक (Chinese Soldiers) पिछले सप्ताह जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)के लद्दाख (Ladakh) संभाग के डेमचोक सेक्टर (Demchok Sector) में भारतीय भूभाग में पांच किलोमीटर अंदर तक आ गए थे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जवान एसयूवी पर सवार होकर छह जुलाई को भारतीय भूभाग के काफी अंदर तक आ गए थे और तिब्बती शरणार्थियों द्वारा झंडा फहराए जाने का विरोध किया.

तिब्बती शरणार्थी दलाई लामा का 84 वां जन्मदिन मना रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद थे और चीनी सैनिकों को और आगे नहीं बढ़ने दिया. यह भी पढ़ें- चीन ने अमेरिका से की ताइवान के युद्धक टैंक और 2.2 अरब डॉलर के हथियारों की संभावित बिक्री रद्द करने की मांग

भारतीय अधिकारियों ने जब उन्हें आश्वासन दिया कि वे शरणार्थियों के कृत्यों की जांच करेंगे, तो कुछ घंटों के बाद चीनी सैनिक अपनी सीमा में चले गए.